सोमवार, 21 अक्टूबर 2024

लक्ष्मी शाबर मन्त्र

 लक्ष्मी शाबर मन्त्र

ॐ विष्णु-प्रिया लक्ष्मी, शिव-प्रिया सती से प्रकट हुई। कामाक्षा भगवती आदि-शक्ति, युगल मूर्ति अपार, दोनों की प्रीति अमर, जाने संसार। दुहाई कामाक्षा की। आय बढ़ा व्यय घटा। दया कर माई। ॐ नमः विष्णु-प्रियाय। ॐ नमः शिव-प्रियाय। ॐ नमः कामाक्षाय। ह्रीं ह्रीं श्रीं श्रीं फट् स्वाहा।”

विधिः- धूप-दीप-नैवेद्य से पूजा कर सवा लक्ष जप करें। लक्ष्मी आगमन एवं चमत्कार प्रत्यक्ष दिखाई देगा। रुके कार्य होंगे। लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।

पहले मन्त्र को याद कर लें | दीपावली की रात्रि में संकल्प लेकर कम से कम ग्यारह माला जाप करें | और उसके बाद सवा लाख जाप का संकल्प लेकर साधारण धूप-दीप-नैवेद्य से पूजा करके 40 दिन में सवा लाख जाप पूर्ण करने पर आपको चमत्कारिक लाभ प्रत्यक्ष दिखाई देगा | साधना गुप्त रखें इसके चमत्कार कभी भी किसी को न बताएं | आपकी धन की समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी | किसी भी शंका समाधान और दीक्षा के लिए मुझसे संपर्क करें whatsapp 9971485458 या ईमेल subhas801@gmail.com

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें