गुरुवार, 12 दिसंबर 2013

लक्ष्मी प्राप्ति के अचूक टोटके


इन लक्ष्मी प्राप्ति के इन अचूक टोटकों को अपनाकर आप भी मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।

- हर पूर्णिमा को सुबह पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाएं।

- तुलसी के पौधे पर गुरुवार को पानी में थोड़ा दूध डालकर चढ़ाएं।

- यदि आपको बरगद के पेड़ के नीचे कोई छोटा पौधा उगा हुआ नजर आ जाए तो उसे उखाड़कर अपने घर में लगा दें।

- गूलर की जड़ को कपड़े में बांधकर उसे ताबीज में डालकर बाजु पर बांधे ।

- पीपल के वृक्ष की छाया में खड़े होकर लोहे के पात्र में पानी लेकर उसमें दूध मिलाकर उसे पीपल की जड़ में डालने से घर में सुख- समृद्धि बनी रहती है और घर में लक्ष्मी का स्थाई निवास होता है।

बवासीर निवारक टोटका

बवासीर निवारक टोटका

|| उमति उमति चल चल स्वाहा ||

इस मंत्र को २१ बार पढ़कर लाल धागे में एक गांठ बांधे . इस प्रकार तिन गांठ बंधें. बाएं पैर के अंगूठे में बंधें बवासीर में लाभ होगा.

पति वशीकरण मंत्र

पति वशीकरण मंत्र यदि पति किसी दूसरी स्त्री के चक्कर में पड गया हो तो पत्नी स्वयं यह प्रयोग करे तो लाभ होगा .
मन्त्र :-
|| ॐ नमो महायक्षिण्ये मम पतिम में वश्यं कुरु कुरु स्वाहा ||

नवरात्रि में रोज रात्रि काल में इस मन्त्र की २१ माला जाप करें. यदि रात्रि में न कर सकें तो सुविधानुसार कभी भी कर लें.
नवमी के दिन २१ नारियल अपने पति के सर से उतारा कर के देवी मंदिर में चढ़ा दें.
यदि ऐसा संभव न हो तो उसके फोटो के ऊपर उतारा कर लें.
यदि वास्तव में ऐसा कुछ होगा तो उसका निराकरण हो जायेगा .
फिर नित्य माथे पर बिंदी लगते समय इस मंत्र का उच्चारण करते हुए बिंदी लगायें.
इससे इसका प्रभाव बना रहेगा. यह मन्त्र केवल अपने पति [ जिसके साथ आपकी शादी हुई है ] के लिए काम करेगा यदि गलत उपयोग करेंगे तो उल्टा प्रभाव दिखायेगा.