रविवार, 9 नवंबर 2014

तांत्रिक प्रयोग निवारण प्रयोग

यदि किसी भी प्रकार के तांत्रिक प्रयोग किये जाने के कारन कोई ब्यक्ति बार बार बीमार पर जाता हो और लगातार परेशान रहता हो तो उसके निवारण हेतु प्रयोग  प्रस्तुत कर रहा हु जिसका प्रयोग कोई भी श्रधा के साथ कर सकता है :-
सामग्री :- 01 कैथा का फल ।
आसन- कोई भी
वस्त्र - कोई भी
समय - दोपहर या अर्द्ध रात्रि में
मन्त्र- न्री  नरसिंघा ये प्रचंड रुपाये सर्व बाधा नाशय नाशय !!
विधि :- कैथा के फल को सामने रखकर उपरोक्त मन्त्र का एक माला जप कर कैथा के फल पर एक बार फुक मारे । इस प्रकार कुल 08 माला उपरोक्त मन्त्र का जप कर 08 बार कैथा के फल पर फुक मरने के बाद उस फल से उसी समय पीड़ित व्यक्ति का 7 बार उतारा  करे और उस कैथा के फल को किसी चौराहे पर जाकर पटककर फोर दे तथा वापस घर चले आये । रास्ते में पीछे मुरकर नहीं देखे ।
यदि कैथा का फल उपलब्ध नहीं हो तो बेल का फल उपयोग में लाया जा सकता है

मंगलवार, 4 नवंबर 2014

दृष्टिदोष (नजर लगना ) निवारण मंत्र

दृष्टिदोष (नजर लगना ) बच्चो को ही नहीं बड़ो को भी लगती है  अतः इसके निवारण के लिए निम्न लिखित 

मंत्र को सूर्य-चन्द्र ग्रहण, दिवाली या होली की रात्रि को पंचोपचार से माँ काली का पूजन कर एक माला जपने 

से यह मंत्र सिद्ध हो जाता है 

प्रयोग :- सिद्ध मंत्र से दृष्टिदोष से बाधित बालक/बालिका को मोरपंख या बुहारी अथवा चाकू से सात बार झाड़ 

दे । ऐसा करने से दृष्टिदोष (नजर लगना ) समाप्त हो जाती है । 


मंत्र :- काली काली महाकाली इंद्र की बेटी ब्रह्मा की साली तेरा वचन न जाये खाली कचिया मशान बांध 

पकिया मशान बांध घाट व घटोइ बांध पीपरी को जिन्द बांध डाकिनी शाकिनी महामारी पूतना उच्चाटन डाल 

जहाँ की तहाँ न पहुँचावे तो काली कलकत्ते वाली न कहावे । मेरी भक्ति गुरु की शक्ति फुरो मंत्र ईशवरो वाचा । 

लव-जिहाद हटाने का झाड़ा = मन्त्र


--- ओम नमो आदेश गुरु का --- आदि खोपड़ी खान दे . जात का मसान , सुवर को खाने वाला मंसाराम 

अघोरी इस कन्या के सर से पीरों का साया हटाय नहीं हटायें तो शंकर जी की आन \\\

==== जिस कन्या या महिला पर पीरों का पलितो का पचंद्रों का साया हो उस कन्या को सामने बैठा कर = 

कंडे या कोयले के जलते आंगरों पर सुवर के मल का बारीक़ चूर्ण और बच का चूर्ण की धुनि देते हुवे इस मन्त्र 

से झाड़ा दे आस्चर्यजनक रूप से वह कन्या महिला बुरे लोगो की संगति से और इन आत्मावों से मुक्त होकर 

सुरक्षित जीवन जियेगी \\