शुक्रवार, 19 जून 2015

पति या प्रेमी वशीकरण

अगर पति या प्रेमी का पत्नी या प्रेमिका के प्रति प्यार कम हो गया हो तो श्री कृष्ण का स्मरण कर तीन इलायची अपने बदन से स्पर्श करती हुई शुक्रवार के दिन छुपा कर रखें। जैसे अगर साड़ी पहनतीं हैं तो अपने पल्लू में बांध कर उसे रखा जा सकता है और अन्य लिबास पहनती हैं तो रूमाल में रखा जा सकता है। शनिवार की सुबह वह इलायची पीस कर किसी भी व्यंजन में मिलाकर पति या प्रेमी को खिला दें। मात्र तीन शुक्रवार में स्पष्ट फर्क नजर आएगा।शुक्ल पक्ष के रविवार को ५ लौंग शरीर में ऐसे स्थान पर रखें जहां पसीना आता हो व इसे सुखाकर चूर्ण बनाकर दूध, चाय में डालकर जिस किसी को पिला दी जाए तो वह वश में हो जाता है।

शत्रु शमन के लिए

कुछ उपयोगी टोटके    :शत्रु शमन के लिए :

साबुत उड़द की काली दाल के 38 और चावल के 40 दाने मिलाकर किसी गड्ढे में दबा दें और ऊपर से नीबू निचोड़ दें। नीबू निचोड़ते समय शत्रु का नाम लेते रहें, उसका शमन होगा और वह आपके विरुद्ध कोई कदमनहींउठाएगा।
अकारण परेशान करने वाले व्यक्ति से शीघ्र छुटकारा पाने के लिए :
यदि कोई व्यक्ति बगैर किसी कारण के परेशान कर रहा हो, तो शौच क्रिया काल में शौचालय में बैठे-बैठे वहीं के पानी से उस व्यक्ति का नाम लिखें और बाहर निकलने से पूर्व जहां पानी से नाम लिखा था, उस स्थान पर अप बाएं पैर से तीन बार ठोकर मारें। ध्यान रहे, यहप्रयोग स्वार्थवश न करें, अन्यथा हानि हो सकती है

घर में सुख-समृद्धि कारक एक अद्भुत प्रयोग

हमेशा घर मे कलह होता है। घर में सदस्यों में आपस में बनती नहीं है। कोर्ट कचेहरी में हमेशा धन का नाश 
होता है। या किसी ने आपसे कहा है आपके घर में वास्तु दोष है और इस कारक आपके घर में सुख-समृद्धि नहीं 
होती है तो इस प्रयोग को अवश्य अपनाना चाहिए।

यह अद्भुत प्रयोग है इस प्रयोग को करने वाला व्यक्ति हमेशा आत्मविश्वास से चलने वाला होना चाहिए तो यह प्रयोग और अधिक जल्दी फायदा देगा। 
एक छोटी सी मिटटी की लुटिया ले लें। उसमें गंगा जल से भरकर सात 
गोमती चक्र डालें। लुटिया मे छेद वाली केंदुका कौड़ी कलावे में बांधकर 
डाल दें। उसके बाद ढक्कन लगा दें और इसे घर मे उत्तरपूर्व (North 
East) दिशा में स्थापित कर लें। घर में सुख शांति होगी धन लाभ होगा। 
और कारोबारी सारी समस्याओं का निवारण हो जायेगा। शनि अमावस्या 
के दिन लुटिया के अंदर डाली गयी सामग्री को बहते जल में प्रवाहित कर 
दें और नई सामग्री डाल दें।