सोमवार, 10 अक्टूबर 2016

हनुमान शाबर मंत्र

 हनुमान शाबर मंत्र

हनुमान जाग.---- किलकारी मार.---- तू हुंकारे.---- राम काज सँवारे.---- ओढ़ सिंदूर सीता मैया का.---- तू प्रहरी राम द्वारे.---- मैं बुलाऊँ , तु अब आ.---- राम गीत तु गाता आ.---- नहीं आये तो हनुमाना.---- श्री राम जी ओर सीता मैया कि दुहाई.---- शब्द साँचा.---- पिंड कांचा.---- फुरो मन्त्र ईश्वरोवाचा.--|

इस मंत्र की माला जाप करें लगातार 5 दिन तक और साधना के अंत में भगवान हनुमान की पूजा सामग्री  और माला के लिए एक गढ्ढा खोदें और जमीन में ये माला डाल दें.

हनुमान सिद्ध करने का मंत्र

हनुमान सिद्ध करने का मंत्र :-
मंत्र :- ॐ नमो  हनुमान पहलवान बारह बरष का जवान। हाथ में लड्डू मुख में पान हॉंक मारे  आओ बाबा हनुमान।
विधि :- ये मंत्र में अपने उन भाइयो के लिए लिख रहा हूँ। जो हनुमान की कृपा प्राप्त करने चाहते है पर उनके पास कोई साधन व मंत्र ना होने की वजह से वे साधना नहीं कर पाते।
1 मंगलवार से ये साधना आरम्भ करे। अनुष्ठान 41 दिनों का है। मंगलवार को व्रत रखे, न रख पाये तो कोई बात नहीं है। बिना व्रत के भी ये साधना कर सकते है।
2 हनुमान को चोला चढ़ाये तेल , सिन्दूर , बेसन के लड्डू , चांदी वृक ,फूलों की माला , मीठा पान , जनेऊ
3 सांफ रहे 41 तक ब्रह्मचर्य पालन करना जरूरी है।
4 ४१(41) दिनों तक ३१ माला जपनी है।
ये मंत्र सभी सुखो को देने वाला राम बाण मंत्र है। इसके सिद्ध होने पे साधक को भूत , भविष्य कथन करने की शक्ति प्राप्त होती है। उसके ऊपर कभी भूत -प्रेत असर नहीं करते। जहा पे वह जाता है उस जगह पर अगर कुछ ऊपरी बाधा है तो वह खत्म हो जाती है। इस मंत्र के बारे में जो भी कहो कम है। :- हनुमान जी की कृपा प्राप्त करनी है तो पहले राम रक्षा स्त्रोत्र सिद्ध करले ११ दिन १ पाठ रोज़ करे। राम रक्षा स्रोत्र कोई मामूली स्त्रोत्र नहीं इसमें दुनिया के सारे गुण है और हनुमान को आपके करीब लाता है वरना कृपा पूर्ण रूप से असर नहीं दिखा पायेगी। 

साधना मे रक्षा हेतु हनुमान शाबर मंत्र

साधना मे रक्षा हेतु हनुमान शाबर मंत्र
इस शाबर मंत्र को किसी शुभ दिन जैसे ग्रहण, होली, रवि पुष्य योग, गुरु पुष्य योग मे 1008 बार जप कर
सिद्ध कर ले । माला लाल मुंगे या तुलसी जो प्राण प्रतिष्ठीत हो । वस्त्र लाल, दिशा उत्तर या पुर्व, आसन ऊन का । इस मंत्र का जाप आप हनुमान मंदिर मे करेंगे तो ज्यादा उचित है । नही तो घर पर भी कर सक्ते है । हनुमान जी का विधी विधान से पुजन करके 11 लड्डुओ का तुलसी दल रख कर भोग लगा कर जप शुरू कर दे । जप समाप्त होने पर हनुमान जी को प्रणाम करे बस आपका मंत्र सिद्ध हो गया ।
प्रयोग :- जब भी आप कोई साधना करे तो मात्र 7 बार इस मंत्र का जाप करके रक्षा घेरा बनाने से स्वयं
हनुमान जी रक्षा करते है । इस मंत्र का 7 बार जप कर के ताली बजा देने से भी पूर्ण तरह से रक्षा होती है । और इस मंत्र को सिद्ध करने के बाद रोज इस मंत्र की 1 माला जाप करने पर टोना जादु साधक पर असर नही करते ।
मंत्र :-
॥ ओम नमो हनुमान वज्र का कोठा, जिसमे पिंण्ड हमारा पैठा,
ईश्वर कुंजी ब्रम्हा ताला, मेरे आठो याम का यति हनुमंत रखवाला ।