बुधवार, 25 मार्च 2020

कोरोना वायरस नामक महामारी से मुक्ति कब तक 

विक्रम संवत  प्रमादी नाम 2077  संवत्सर के प्रारम्भ के साथ ही आज चैत्र नवरात्र का शुभारंभ आज हुआ है चैत्र नवरात्र में वैष्णव जन  रामायण का परायण करे और शैव व् शाक्त दुर्गा परायण करे | मेरे जैसे दक्षिण और वाम दोनों मार्गो में दीक्षित जन अपने गुरु निर्देशित अनुष्ठानो को पूर्ण करे | और अपने इष्ट की कृपा प्राप्त करे | संवत्सर प्रारम्भ को भी संध्या काल कहा जाता है इसलिए नवरात्र की विशेष महिमा शास्त्रों में कही गई है | नवरात्र शुभारम्भ से ही हम माई से प्रार्थना करे कि भारत में कोरोना वायरस से उत्पन्न महामारी के पर रोक लगा दे | ये संभवतः 15 जून तक पुरे भारत से खत्म हो जायेगा ऐसा गुरु का आदेश है | 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें