यहाँ में आपको ह्रदय रोग के बारे में बता रहा हूँ जो की आम बात हो गई है ह्रदय घात
इस रोग में अथवा रोग होने की आशंका में आप नियमित रूप से श्री आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करे साथ ही लाल धागे में सूर्य यन्त्र पहने जो की पूर्ण तरह से प्रतिष्ठ हो और 3 माला रोजाना सूर्य मंत्र का जाप करे।।
आप पञ्च मुखी रुद्राक्ष भी धारण करे इससे भी लाभ मिलेगा
रुद्राक्ष इतने बड़े धागे में धारण करे की आपके ह्रदय पे आये ताँबे के पात्र में रात को रुद्राक्ष डालकर भीगने दे और प्रातः खाली पेट उस जल का सेवन करे।।यह भी लाभ देता है।। इसके अलावा आप 43 दिन तक नियमित रूप से ताँबे का चोकोर टुकड़ा बहते जल में बहाये प्रभाहित करे प्रत्येक रविवार गाय को गुड़ व् गेहू खाने को दे।।
2 ताँबे के 2 छोटे पात्र लेकर एक में सहद व् एक में गाय का घी रखे दोनों में एक एक ताँबे की सामान्य अंगूठी डाल कर सूर्योदय में सूर्य की किरणों में रखे 3 घंटे बाद आप घी के पात्र की अंगूठी सूर्य की और मुख करके धारण करेई व् सहद का सेवन कर ले सहद का सेवन नियमित रूप से ठीक होने तक करे।।।
।
बुधवार, 8 अप्रैल 2015
सोमवार, 9 मार्च 2015
बगलामुखी चतुरक्षर मन्त्र
बगलामुखी चतुरक्षर मन्त्र
●ॐ आं ह्लीं क्रों ●
(सांख्यायन तन्त्र)
❄विनियोगः-ॐ अस्य चतुरक्षर बगला मंत्रस्य ब्रह्मा ऋषिः, गायत्री छन्दः, बगलामुखी देवता, ह्लीं बीजं, आं शक्तिः क्रों कीलकं, सर्वार्थ सिद्धयर्थे जपे विनियोगः ।
❄ऋष्यादि-न्यास❄
ब्रह्मा ऋषये नमः शिरसि,
गायत्री छन्दसे नमः मुखे,
बगलामुखी देवतायै नमः हृदि,
ह्लीं बीजाय नमः गुह्ये,
आं शक्तये नमः पादयो,
क्रों कीलकाय नमः नाभौ,
सर्वार्थ सिद्धयर्थे जपे विनियोगाय नमः सर्वांगे ।
❄षडङ्ग-न्यास कर-न्यास❄
अंग-न्यास
ॐह्लां अंगुष्ठाभ्यां नमःहृदयाय नमः
ॐह्लीं तर्जनीभ्यां नमःशिरसे स्वाहा
ॐह्लूं मध्यमाभ्यां नमःशिखायै वषट्
ॐह्लैं अनामिकाभ्यां नमःकवचाय हुं
ॐह्लौं कनिष्ठिकाभ्यां नमःनेत्र-त्रयाय वौषट्
ॐह्लःकरतल-कर-पृष्ठाभ्यां नमःअस्त्राय फट्
❄ध्यान❄
हाथ में पीले फूल, पीले अक्षत और जल लेकर ‘ध्यान’ करे -
●कुटिलालक-संयुक्तां मदाघूर्णित-लोचनां,
मदिरामोद-वदनां प्रवाल-सदृशाधराम् ।
सुवर्ण-कलश-प्रख्य-कठिन-स्तन-मण्डलां,
आवर्त्त-विलसन्नाभिं सूक्ष्म-मध्यम-संयुताम् ।
रम्भोरु-पाद-पद्मां तां पीत-वस्त्र-समावृताम् ।।
इस मंत्र के जप से माई की कृपा प्राप्त होती है, और सारे मनोरथ पूर्ण होते है।
शुक्रवार, 20 फ़रवरी 2015
ऋण मुक्ति भैरव साधना
ऋण मुक्ति भैरव साधना-
हर व्यक्ति के जीवन में ऋण एक अभिशाप है !एक वार व्यक्ति इस में
फस गया तो धस्ता चला जाता है ! सूत की चिंता धीरे धीरे मष्तश पे
हावी होती चली जाती है जिस का असर स्वस्थ पे होना भी स्वाभिक है !
प्रत्येक व्क्यती पे छ किस्म का ऋण होता है जिस में पित्र ऋण मार्त ऋण
भूमि ऋण गुरु ऋण और भ्राता ऋण और ऋण जिसे ग्रह
ऋण भी कहते है !संसारी ऋण (कर्ज )व्यक्ति की कमर
तोड़ देता है मगर हजार परयत्न के बाद
भी व्यक्ति छुटकारा नहीं पाता तो मेयूस हो के
ख़ुदकुशी तक सोच लेता है !मैं जहां एक बहुत ही सरल
अनुभूत साधना प्रयोग दे रहा हु आप निहचिंत हो कर
करे बहुत जल्द आप इस अभिशाप से मुक्ति पा लेंगे !
विधि – शुभ दिन जिस दिन रवि पुष्य योग
हो जा रवि वार हस्त नक्षत्र हो शूकल पक्ष हो तो इस
साधना को शुरू करे
वस्त्र --- लाल रंग की धोती पहन सकते है !
माला – काले हकीक की ले !
दिशा –दक्षिण !
सामग्री – भैरव यन्त्र जा चित्र और हकीक
माला काले रंग की !
मंत्र संख्या – 12 माला 21 दिन करना है !
पहले गुरु पूजन कर आज्ञा ले और फिर श्री गणेश
जी का पंचौपचार पूजन करे तद पहश्चांत संकल्प ले !
अपने जीवन में स्मस्थ ऋण मुक्ति के लिए यह साधना कर
रहा हु हे भैरव देव मुझे ऋण मुक्ति दे !जमीन पे थोरा रेत
विशा के उस उपर कुक्म से तिकोण बनाए उस में एक पलेट
में स्वास्तिक लिख कर उस पे लाल रंग का फूल रखे उस पे
भैरव यन्त्र की स्थापना करे उस यन्त्र का जा चित्र
का पंचौपचार से पूजन करे तेल का दिया लगाए और
भोग के लिए गुड रखे जा लड्डू भी रख सकते है ! मन
को स्थिर रखते हुये मन ही मन ऋण मुक्ति के लिए
पार्थना करे और जप शुरू करे 12 माला जप रोज करे इस
प्रकार 21 दिन करे साधना के बाद
स्मगरी माला यन्त्र और जो पूजन किया है वोह समान
जल प्रवाह कर दे साधना के दोरान रवि वार जा मंगल
वार को छोटे बच्चो को मीठा भोजन आदि जरूर
कराये ! शीघ्र ही कर्ज से मुक्ति मिलेगी और कारोबार
में प्रगति भी होगी !
मंत्र—ॐ ऐं क्लीम ह्रीं भम भैरवाये मम ऋणविमोचनाये
महां महा धन प्रदाय क्लीम स्वाहा !!
हर व्यक्ति के जीवन में ऋण एक अभिशाप है !एक वार व्यक्ति इस में
फस गया तो धस्ता चला जाता है ! सूत की चिंता धीरे धीरे मष्तश पे
हावी होती चली जाती है जिस का असर स्वस्थ पे होना भी स्वाभिक है !
प्रत्येक व्क्यती पे छ किस्म का ऋण होता है जिस में पित्र ऋण मार्त ऋण
भूमि ऋण गुरु ऋण और भ्राता ऋण और ऋण जिसे ग्रह
ऋण भी कहते है !संसारी ऋण (कर्ज )व्यक्ति की कमर
तोड़ देता है मगर हजार परयत्न के बाद
भी व्यक्ति छुटकारा नहीं पाता तो मेयूस हो के
ख़ुदकुशी तक सोच लेता है !मैं जहां एक बहुत ही सरल
अनुभूत साधना प्रयोग दे रहा हु आप निहचिंत हो कर
करे बहुत जल्द आप इस अभिशाप से मुक्ति पा लेंगे !
विधि – शुभ दिन जिस दिन रवि पुष्य योग
हो जा रवि वार हस्त नक्षत्र हो शूकल पक्ष हो तो इस
साधना को शुरू करे
वस्त्र --- लाल रंग की धोती पहन सकते है !
माला – काले हकीक की ले !
दिशा –दक्षिण !
सामग्री – भैरव यन्त्र जा चित्र और हकीक
माला काले रंग की !
मंत्र संख्या – 12 माला 21 दिन करना है !
पहले गुरु पूजन कर आज्ञा ले और फिर श्री गणेश
जी का पंचौपचार पूजन करे तद पहश्चांत संकल्प ले !
अपने जीवन में स्मस्थ ऋण मुक्ति के लिए यह साधना कर
रहा हु हे भैरव देव मुझे ऋण मुक्ति दे !जमीन पे थोरा रेत
विशा के उस उपर कुक्म से तिकोण बनाए उस में एक पलेट
में स्वास्तिक लिख कर उस पे लाल रंग का फूल रखे उस पे
भैरव यन्त्र की स्थापना करे उस यन्त्र का जा चित्र
का पंचौपचार से पूजन करे तेल का दिया लगाए और
भोग के लिए गुड रखे जा लड्डू भी रख सकते है ! मन
को स्थिर रखते हुये मन ही मन ऋण मुक्ति के लिए
पार्थना करे और जप शुरू करे 12 माला जप रोज करे इस
प्रकार 21 दिन करे साधना के बाद
स्मगरी माला यन्त्र और जो पूजन किया है वोह समान
जल प्रवाह कर दे साधना के दोरान रवि वार जा मंगल
वार को छोटे बच्चो को मीठा भोजन आदि जरूर
कराये ! शीघ्र ही कर्ज से मुक्ति मिलेगी और कारोबार
में प्रगति भी होगी !
मंत्र—ॐ ऐं क्लीम ह्रीं भम भैरवाये मम ऋणविमोचनाये
महां महा धन प्रदाय क्लीम स्वाहा !!
सदस्यता लें
संदेश (Atom)