सोमवार, 10 अक्टूबर 2016

हनुमान वशीकरण मन्त्र

हनुमान वशीकरण मन्त्र
“ॐ राई वर राई पचरसी। बारह सरसू तेरह राई। नब्बे दिन मंगलवार को ऐसी भाऊ, पराई स्त्री (साध्या का नाम) को भूल जाए घर-बार। घर छोड़, घर की डौरी छोड़। छोड़ माँ-बाप और छोड़ घर का साथ, हो जा मेरे साथ। दुहाई तुझे हलाहल हनुमान की। मेरा काम जल्दी कर, नी करे तो माँ अञ्जनी के सेज पर पाँव धरे। तेरी माता का चीर फाणीने लँगोट करे। फुरो मन्त्र, ईश्वरो वाचा।”
विधि- उक्त मन्त्र को पहले ‘नवरात्र’ या ‘ग्रहण’ में सिद्ध करे। ‘नवरात्र’ में मंगल और शनिवार को हनुमान जी को चोला चढ़ाए और प्रतिदिन हनुमान जी की मूर्ति के समक्ष १०८ बार जप करे। जप के समय अपने पास ‘राई’ और ‘सरसों’ रखे। मन्त्र पढ़कर इन्हें अभिमन्त्रित करे। बाद में आवश्यकतानुसार ‘प्रयोग’ करे। प्रयोग के समय चतुराई से तेरह राई ‘साध्या’ की डेहरी पर डाले और बारह सरसों उसके घर पर फेंके।

धन लाभ के लिये हनुमान जी का शक्तिशाली मन्त्र प्रयोग

धन लाभ के लिये हनुमान जी का शक्तिशाली मन्त्र प्रयोग
आज मैं उन मित्रों के लिये मंत्र लिख रहा हु जिनको लगता है की दुकान का काम बांध दिया गया है 
या किसी ने कोई टुना टोटका कर दिया है . दुकान से आमदानी कम हो रही है या ग्राहक नहीं आते 
तो प्यारे इस दिव्य मंत्र का प्रयोग आपके लिये सफलता दाई होगा ये मेरा विश्वास है 
क्योंकि इस मंत्र को खुद मैने अनेक बार प्रयोग किया है यदि हो सके तो सामने 
हनुमंत शक्ति यन्त्र लकडी की चोकी पर रख लेवे
मन्त्र 
औम नमो हनुमंत वीर ,रखो हद थिर , 
करो यह काम वैपार बढे 
तन्तर दूर हो टुना टूटे ग्राहक बढे , 
काराज सिद्ध होये न होये तो माता अंजनी की आन ...!
विधि - एक मीटर सूती कपडा लेवे उसमे काले तिल रखे और उस पर घी का दीपक जला के रख देवे दीपक के सामने 7 लॉन्ग 7 इलाची
7 सुपारी रख ले अब इस मन्त्र का जाप करे जितना हो सके .
अगले दिन तिल तो बाहर फेंक देवे और बाकी सामन को तिजोरी मे रख लेवे 
ये प्रयोग रात को करे दुकान वैपार मे लाभ होगा 
फिर हर रोज इस मन्त्र का जाप अपनी दुकान मे 5 मिनट हर रोज करते रहे। 
तो सब विघन बाधाओं का नाश हो कर धन लाभ होगा 
प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी को इस मंत्र का जाप करते हुए 2 लद्दू 1 मिठापान चढाते रहें तो हनुमान जी की कृपा सदा बनी रहेगी

शुक्रवार, 9 सितंबर 2016

तंत्र बाधा और रोग निवारण

मंत्र :- ॐ ह्रीं ब्री बिकट वीर हनुमंत वीर मंत्र को मारो । उलट दो पाताल काल जाल संधारो । जो धन जहाँ से आय वहाँ को जाय । टोनहिन का टोना ओझा को दंड  द्रोही शत्रु को मारो न मारो तो माता अंजनी का पिया दूध हराम करो । माता सीता  पे चोट पड़े हूं फट स्वाहा । 

प्रयोग :- हनुमान जी की पूजा करके 108 बार जप करे ।  पीड़ित का अगरबत्ती से 9 बार झाड़ा लगाने से लगाने से आराम  होता है ।