रविवार, 18 अगस्त 2013

एक निवेदन

सभी संत महंतो को प्रणाम ,

मै आप सभी से एक निवेदन करना चाहता हूँ की अभी हाल में ही ०९ अगस्त २०१३ को ईद के दिन मुसलमानों ने ईद की नमाज के बाद सुनियोजित ढंग से जम्मू कश्मीर के किश्तवार क्षेत्र में हिन्दुओ पर हमला कर दिया । हिन्दुओ की दुकानों को लूटा गया । हिन्दुओ को मारा काटा गया हिन्दू बहनों की इज्जत लूटी गई । और वहां की पुलिस खड़ी खड़ी देखती रही ।  यह सब सुनियोजित ढंग से इसलिए किया गया की वहां के हिन्दू डर जाएँ और डर कर कश्मीरी पडितो की तरह कश्मीर से पलायन कर जाएँ । 
 अतः सभी हिन्दू भाई बहनों से निवेदन की आपस के सभी मतभेद भुला कर हम सब एक हो जाएँ और एक मत से हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए नरेन्द्र मोदी को प्रधान मंत्री बनवाने में सहयोग करे ।  अन्यथा जो घटना किश्तवार में हुई है वो आने वाले समय में पुरे देश में घटेगी ।  और हिन्दुओ का हिंदुस्तान में ही रहना दुश्वार हो जायेगा 

1 comments:

Unknown ने कहा…

ok thanks for sharing information

एक टिप्पणी भेजें