पाठको मैं आपको एक अनुभव किया हुआ मन्त्र बता रहा हूँ .
इसके जाप से वाणी सिद्ध होने लगती है कुछ ही दिन के बाद आपको ये भी मालूम होने लगता है की सामने वाले के मन मे क्या है पर जाप बस निरंतर होना चाहिये मन्त्र अति शक्तिशाली है।
जाप करने का समय सुबह 30 मिंट से 1 घंटे तक किया जा सकता है।
मन्त्र
ओउम नमो भगवती श्रुत देवी हंस वाहिनी त्रिकाल निमित्त प्रकाशिनी
सर्व कार्य प्रकाशिनी सत भावे सत भाषे
असत का प्रहार करे ओउम नमो श्रुत देवी स्वाहा !
इस मन्त्र के निरंतर जाप से आप पर मां सरस्वती की पूर्ण कृपा होगी और वाणी से निकला हर शब्द सत्य सीध होगा !
आजमा कर देख लो
पर साथ ही हर पूर्णिमा को खीर का भोग देवी को लगाना मत भूलना।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें