रविवार, 16 फ़रवरी 2014

भागे या रूठ के गये हुये को वापिस बुलाने का मंत्र

भागे या रूठ के गये हुये को वापिस बुलाने का मंत्र

ओम नमो काली कलिका .......... को आकर्शय आकर्शय .
बड़े वेग आकर्शय जिन वाटे जाई सोई वाट खिलूँ .
ओम श्रीं ह्रीं आकर्षण आकर्षण स्वाहा।

इस मंत्र के प्रभाव से रूठ कर विदेश या कंही बाहर अथवा भाग कर गया हुआ व्यक्ति
या पत्नी घर वापिस आ जाते है।
मैने कई बार इस मंत्र का प्रयोग किया है आप भी कर सकते है।

विधि -- इस मंत्र का जाप 1000 की सांख्या मे करना चाहिये जाप आप खुद भी कर सकते हो
या किसी अच्छे कर्म कांड करने वाले ब्राह्मण से भी करवा सकते हो।
जाप के पस्चात हवन करना जरूरी है. हवन हर रोज भी किया जा सकता है।
108 आहुति देते हुये हर रोज हवन कर सकते है खाली जगह पर उसका नाम लें जिसको बुलाना हो।
काली पूजन करें काली मंदिर मे हर रोज सरसों के तेल का दीपक जलाएं इसके साथ 15 का यंत्र भी प्रयोग करे तो कार्य अति शीघ्र पूर्ण होगा .

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें