सोमवार, 1 दिसंबर 2014

कमर दर्द और मासपेशियों के दर्द के लिए लाल तेल

कमर दर्द और मासपेशियों के दर्द के लिए लाल
तेल
सामग्री--- तिल का तेल 300 ml , तारपीन
का तैल 100 ml , लहसुन छिले 60 ग्राम ,
रतनजोत पाउडर 20 ग्राम , पुदीना सत्त्व 15
ग्राम , अजवाइन सत्व 15 ग्राम , देशी कपूर 20
ग्राम हल्दी पाउडर 5 ग्राम
विधि- सर्वप्रथम पुदीना सत्त्व , अजवाइन सत्व
व कपुर इन तीनों को एक साफ कांच की शशी में
डालकर हिलाकर रख दें। 2-3 घटें में तीनों वस्तुए
आपस में मिलकर लिक्विड हो जाएगी। इसे ‘‘ अमृत
धारा ‘‘ कहते है। इसे व तारपीन के तैल को अलग
रख दें. अब कढाही में तिल का तैल गर्म करें और
इसमें लहसुन की कलियां कुचल कर डाल दें। इसे
इतना भूनें की लहसुन काला पड़ जाए। अब आंच बंद
कर इस गरम तेल में ही रतनजोत और
हल्दी पाउडर डाल दें तथा कलछी से धीरे धीरे
हिलाएं . ठण्डा होने पर इसे मसल कर कपड़े से तेल
छान लें। अब इस तेल में अमृत धारा और तारपीन
का तैल मिला दें। मालिश के लिए तैल तैयार है।
सावधानी- तैल बनाते समय ध्यान रखें कि अमृत
धारा व तारपीन तैल अन्त में तैल छानने के बाद व
ठण्डा होने पर मिलाना है।

2 comments:

Unknown ने कहा…

pandit ji
mujhe yeh tel chahiye par me isse kise parapt karu

read more

John peter ने कहा…

Apart from oil consider taking herbal supplement like painazone capsule.

एक टिप्पणी भेजें