मंगलवार, 20 जनवरी 2015

मसान दोष /सुखा रोग निवारण शाबर मंत्र

मसान दोष निवारण शाबर मंत्र
सपेदा मसान, गुरु गोरख की आन।
मयदण्ड मसान, काल भैरों की आन।
सुकिया मसान, लोना चमारी की आन।
फुलिया मसान, गौरे भैरों की आन। 
हलदिया मसान, ककोड़ा भैरों की आन।
पीलिया मसान, दिल्ली की योगिनी की आन।
कमेदिया मसान, कालिका की आन।
कीकड़िया मसान, रामचन्द्र की आन।
सिलसिलिया मसान, वीर मोहम्मदा पीर की आन।

यह दोष बच्चों को अक्सर हो जाता है।छोटे छोटे बच्चो को मसान का रोग लग जाता है । इस रोग में बच्चा दिनों दिन सूखता चला जाता है दवाई नहीं लगती है इसे सुखा रोग भी कहते हैं । इस मंत्र का झारा लगवाने से इस रोग से छुटकारा मिल जाता है ।  इस मंत्र का उच्चारण करते हुए 
झाड़ा करने से बालक का मसान दोष समाप्त हो जाता है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें