शनिवार, 18 जनवरी 2014

हिडिम्बा साधना

Follow on Bloglovin


हिडिम्बा साधना .....

हिडिम्बा देवी महाभारत काल के भीम की पत्नी थी । पूरे हिमाचल प्रदेश मे हिडिम्बा को फूल देवी माना

जाता है । वहा इनकी पूजा होती है । हिमाचल प्रदेश मे हिडिम्बा देवी की पूजा और साधना उसी प्रकार से

होती है जिस प्रकार से हम जगदम्बा जी, शिव या विष्णु जी की करते है । हिडिम्बा साधना जीवन


की जरूरी साधना है । इस  साधना को करने से निश्चय 4 लाभ होते है । 


1. शत्रु पर पूरी विजय प्राप्त होती है ।

2. अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता है ।


3. मुक़दमे मे सफलता प्राप्त होती है ।


4. जीवन मे सर्वत्र विजय और चतुर्दिक सफलता प्राप्त होती है ।


माँ के चित्र को फ्रेम कराकर अपने सामने रखे और पंचोपचार पूजन करे और तेल का दीप लगाकर इस मंत्र


का सिर्फ 15 मिनट जप कर ही घर से बहार कार्य हेतु जाए । नित्य सोने से पूर्व इस मंत्र का सिर्फ 11 बार


जप करे । सवा माह तक ऐसा करे उपरोक्त लाभ मिलना शुरू हो जाएगे ।

मंत्र :- ॥ ॐ ह्लीं हिडिम्बाये नमः ॥

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें