मंगलवार, 21 जनवरी 2014

नव नाथ जाप

Follow on Bloglovin

नव नाथ जाप :- ॐ नमो आदेश गुरूजी को आदेश ! ॐ गुरूजी ॐ कारे आदिनाथ , उदयनाथ पार्वती, सत्यनाथ ब्रम्हा , संतोषनाथ विष्णु , अचल अचम्भेनाथ , गजबेली गजकन्थडि नाथ , ज्ञान पारखी सिद्ध चौरंगीनाथ , मायास्वरुपी दादा मत्स्येन्द्रनाथ घटे पिंडे निरंतर सत्य  श्री शम्भु जति गुरु गोरक्षनाथ जी को आदेश आदेश ! नाथ जी आदेश-आदेश ! नव नाथ चौरासी सिद्धों को आदेश - आदेश !! 

साधन-विधि एवं प्रयोगः-पूर्णमासी से जप प्रारम्भ करे। जप के पूर्व चावल की नौ ढेरियाँ बनाकर उन पर ९ सुपारियाँ मौली बाँधकर नवनाथों के प्रतीक-रुप में रखकर उनका षोडशोपचार-पूजन करे। तब गुरु, गणेश और इष्ट का स्मरण कर आह्वान करे। फिर मन्त्र-जप करे। प्रतिदिन नियत समय और निश्चित संख्या में जप करे। ब्रह्मचर्य से रहे, अन्य के हाथों का भोजन या अन्य खाद्य-वस्तुएँ ग्रहण न करे। स्वपाकी रहे। इस साधना से नवनाथों की कृपा से साधक धर्म-अर्थ-काम-मोक्ष को प्राप्त करने में समर्थ हो जाता है। उनकी कृपा से ऐहिक और पारलौकिक-सभी कार्य सिद्ध होते हैं। गुरु गोरक्ष नाथ जी कि कृपा प्राप्त हो जाती है । मंत्र अनुभूत है । 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें